सिद्धार्थनगर : मुख्यमंत्री आसान किस्त योजना की अंतिम तिथि करीब आ रही है। विद्युत उप केंद्र परसिया में योजना का लाभ लेने के लिए पात्रों का पंजीकरण किया जा रहा है। उपभोक्ताओं की लंबी लाइनें लग रही है। चार हजार उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है।
सोमवार को सभी काउंटर पर काफी भीड़ देखी गई। शासन ने योजना को 28 फरवरी तक बढ़ाया है। ढेबरुआ, बोहली, पकड़ी बाजार उपकेंद्र से जुड़े उपभोक्ता परसिया विद्युत उपकेंद्र पर लाभ लेने के लिए पंजीकरण करा रहे हैं। पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ताओं को छूट के बाद शेष बिल को आसान किस्तों में जमा करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। अवर अभियंता अनिल यादव ने बताया कि योजना में पिछले तीन माह से करीब 15 लाख रुपया प्रतिदिन जमा हो रहे हैं। बड़े बकाएदारों को 24 और शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 12 किस्तों में बकाया जमा करने की सुविधा प्रदान की जाएगी।